Header Ads

test

राशन का गेहूं प्राप्त करने वाले परिवारों को 450 रुपए में मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर, सीडिंग अभियान आज से शुरु

केकड़ी , 5 नवंबर- रसोई गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के अन्तर्गत प्रधानमंत्री उज्जवला योजना तथा बीपीएल श्रेणी के परिवारों के साथ  मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार द्वारा बजट घोषणा 2024-25 में सभी राशन का गेहूँ प्राप्त करने वाले परिवार अर्थात एनएफएसए लाभान्वितों को रूपये 450 में एलपीजी गैस सिलेण्डर उपलब्ध करवाया जाना है । जिला रसद अधिकारी मोहनलाल देव ने बताया कि सीडिंग अभियान के तहत समस्त उचित मूल्य की दुकान पर आईडी मैपिंग की शुरुआत आज से की गई । खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की ओर से सभी राशन का गेहूं प्राप्त करने वाले परिवारों अर्थात एनएफएसए के लाभान्वितों को 450 रुपए में एलपीजी सिलेण्डर उपलब्ध कराया जाएगा।

जिला रसद अधिकारी  देव ने बताया कि राशन का गेहूं लेने वाले परिवार अर्थात राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थी परिवार अपनी एलपीजी आईडी को राशनकार्ड/आधार कार्ड से उचित मूल्य दुकान के माध्यम से सीडिंग करवाना होगा। यह प्रक्रिया आज से यानी पांच नवम्बर से शुरू हो गई है। जो आगामी 30 नवम्बर तक जारी रहेगी। सीडिंग प्रक्रिया का खाद्य उपयुक्त द्वारा विभिन्न उचित मूल्य की दुकानों पर निरीक्षण किया गया।


  उन्होंने बताया कि ऐसे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा परिवार या उनके सदस्य जिनके आधार कार्डों की सीडिंग नहीं हुई है उनको भी राहत प्रदान करते हुए उचित मूल्य दुकान स्तर से ही पोस मशीन के माध्यम से आधार नम्बर सीडिंग का प्रावधान किया गया है। जिनके आधार कार्डों की सीडिंग नहीं हो रखी है वह समस्त लाभार्थी आधार कार्ड नम्बर की सीडिंग करवाना होगा। छूटे हुए लाभार्थियों की ई-केवाईसी भी उचित मूल्य दुकानदार द्वारा पोस मशीन से की जाएगी।

No comments