Header Ads

test

चेक अनादरण मामले में पांच साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

केकड़ी जिले में पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए पांच वर्षों से चेक अनादरण मामले में फरार चल रहे स्थाई वारंटी महावीर बैरवा को गिरफ्तार कर लिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र सिंह और वृताधिकारी हर्षित शर्मा के नेतृत्व में इस अभियान को अंजाम दिया गया। महावीर बैरवा जो कि 2019 से चेक अनादरण के प्रकरण में फरार था पर माननीय न्यायालय एसीजेएम केकड़ी ने दो स्थायी वारंट जारी किए थे। महावीर, 45 वर्षीय निवासी ग्राम रैण, थाना भिनाय, जिला केकड़ी, करीबन पांच वर्षों से इस मामले में पुलिस की गिरफ्त से दूर था। परंतु विशेष अभियान के दौरान पुलिस थाना भिनाय की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

इस कार्रवाई में पुलिस थाना भिनाय के थानाधिकारी ओमप्रकाश और उनकी टीम के सदस्यों - ओमसिंह, सुरेश और मंजीत सिंह ने प्रमुख भूमिका निभाई। 

No comments