धोखाधड़ी के आरोपी सीताराम उर्फ शैतान तेली को भेजा गया अजमेर सेंट्रल जेल
11 नवंबर 2024 केकड़ी- शहर में रविवार को सिटी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए धोखाधड़ी के आरोपी सीताराम साहु उर्फ शैतान तेली को आज ए सी जे एम कोर्ट संख्या 1 में पेश किया गया जहां उसे न्यायिक अभिरक्षा में केंद्रीय कारागृह अजमेर भेजने का आदेश पारित किया गया। गौरतलब है कि सीताराम की गिरफ्तारी रविवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र सिंह, वृताधिकारी हर्षित शर्मा और केकड़ी थानाधिकारी कुसुमलता के नेतृत्व में संभव हुई। एएसआई राकेश कुमार ने बताया कि सीताराम साहु पर कई अन्य धोखाधड़ी के मामले भी लंबित हैं जिनमें संपत्ति कब्जे चोरी और झूठे आश्वासनों से लोगों को ठगने के आरोप शामिल हैं।
सीताराम पर दर्ज मामलों में से एक प्रमुख मामला 3 जनवरी 2023 का है जिसमें रेखा धनजानी ने आरोप लगाया था कि सीताराम ने उनसे 20 लाख रुपये लेकर मकान बेचने का वादा किया था। जांच में यह खुलासा हुआ कि उक्त संपत्ति पहले ही किसी अन्य व्यक्ति को बेची जा चुकी थी। सीताराम के खिलाफ अन्य मामलों में एफआईआर संख्या 04/2023, 172/2023, और स्थाई वारंट के तहत अन्य गंभीर आरोप हैं। इस गिरफ्तारी के लिए केकड़ी पुलिस टीम, शहर थाना अधिकारी कुसुमलता जिसमें एएसआई राकेश कुमार, रामफुल, कालूराम, शुभकरण, पंकज कुमार, राजेंद्र आचार्य और राकेश कुमार शामिल थे ने अत्यधिक प्रयास किए।

Post a Comment