Header Ads

test

गोपाष्टमी पर भगवान को लगाया अन्नकूट का भोग, भक्तों ने पाया प्रसाद

केकड़ी- दाधीच बगीची में भव्य अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर दोपहर में भक्तिमय भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया जो पूरे माहौल को भक्तिरस में डुबोने वाला था। शाम को भगवान की महाआरती की गई और अन्नकूट का भोग लगाया गया जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भगवान का प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन के संयोजक और दाधीच ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष मुंशी हरी प्रसाद शर्मा ने बताया कि यह महोत्सव गोपाष्टमी के पावन पर्व पर आयोजित किया गया जिसमें समाज के लोगों ने विशेष उत्साह से भाग लिया और आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।


इस महोत्सव में समाज के कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों का योगदान रहा, जिनमें अधिवक्ता बद्री विशाल दाधीच, राधेश्याम दाधीच, कैलाश दाधीच, कृष्ण गोपाल शर्मा, राधा कृष्ण जोशी, नंदकिशोर तिवारी, नरेंद्र ईनानी, राजेंद्र ईनानी, भारत भूषण दाधीच, प्रियंक दाधीच, दीपक दाधीच, मुरारी दाधीच, पुरुषोत्तम दाधीच, एडवोकेट एसपी दाधीच, अमित दाधीच, और राजेंद्र आचार्य प्रमुख रूप से शामिल रहे।

No comments