Header Ads

test

दीवाली के दौरान घर में हुई चोरी का खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

केकड़ी शहर में पुलिस थाना ने हाल ही में एक प्रभावी अभियान के तहत चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया।  वृताधिकारी हर्षित शर्मा और थानाधिकारी कुसुमलता के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चोरी के आरोपी इमरान को गिरफ्तार किया।


 प्रार्थी प्रकाशचन्द्र निवासी बालाजी नगर केकड़ी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि जब वह अपने परिवार के साथ दीवाली मनाने पारोली गए थे तब उनके घर में चोरी हो गई। घर लौटने पर उन्हें मेन गेट और आलमारी का ताला टूटा मिला जिसमें से नकदी और आभूषण जैसे पायजेब, कड़ा, नाक की लोंग और ब्रेसलेट चोरी हो चुके थे। इस घटना को लेकर प्रकरण संख्या 504/24 के तहत एफआईआर दर्ज की गई।


पुलिस की तलाशी और कार्यवाही: पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन में पुलिस टीम ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज का गहनता से निरीक्षण किया। फुटेज के आधार पर संदिग्ध इमरान को पकड़ा गया और उससे पूछताछ की गई। पूछताछ में इमरान ने अपने साथी के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की। उसके कब्जे से चोरी का माल जिसमें सोने की अंगूठी शामिल थी बरामद किया गया। मामले में आरोपी इमरान का साथी और चोरी का बाकी सामान बरामद करने के लिए जांच जारी है।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण: इमरान पुत्र इस्लाम उर्फ ईस्माईल, उम्र 22 वर्ष, निवासी भटटा कॉलोनी, केकड़ी।

इस सफल कार्यवाही में केकड़ी शहर थानाधिकारी कुसुमलता टीम के सदस्य रामफुल, कालूराम, राजेन्द्र आचार्य, राकेश कुमार और पकंज कुमार की सराहनीय भूमिका रही।


No comments