Header Ads

test

राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में नव प्रवेशित छात्रों का हुआ भव्य स्वागत

केकड़ी, 13 नवंबर। राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय केकड़ी में मंगलवार को बीएएमएस और बीएनवाईएस प्रथम वर्ष के नव प्रवेशित छात्रों के लिए शिष्योपनयन (वेलकम सेरेमनी) कार्यक्रम का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान धन्वंतरि की पूजा और हवन से हुई, जिसमें प्राचार्य डॉ. शिवकांत शर्मा सभी शिक्षकगण और छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।


इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. शर्मा ने छात्रों का उपरणा पहनाकर स्वागत किया और आयुर्वेद की महत्वता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद न केवल चिकित्सा पद्धति है, बल्कि यह जीवन जीने की एक कला और विज्ञान भी है। उन्होंने छात्रों को प्रेरित किया कि वे इस प्राचीन ज्ञान को आत्मसात कर मानवता की सेवा में समर्पित रहें। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षकों और वरिष्ठ छात्रों ने भी नव प्रवेशित छात्रों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें कॉलेज जीवन के प्रति उत्साहित किया। आयोजन के अंत में सभी ने सामूहिक रूप से आयुर्वेद के मूल सिद्धांतों को आत्मसात करने की शपथ ली।


No comments