सात दिवसीय गुरु नानक जयंती समारोह का शुभारंभ, सुरेश महाराज के सानिध्य में सत्संग जारी
केकड़ी:– बंजारा मोहल्ला स्थित सिंधी मंदिर में पुणे से आए हुए सुरेश महाराज के सानिध्य में पाठ साहब की स्थापना के साथ की सात दिवसीय गुरु नानक जयंती समारोह शनिवार सुबह 10:00 से शुरू हो गया। सिंधी भ्रात्री मंडल के मीडिया प्रभारी राम चंद टहलानी ने बताया कि सिंधी मंदिर में शनिवार सुबह 10:00 बजे सुरेश महाराज के सानिध्य में पूज्य पाठ साहब जी की स्थापना की गई। जिसमें अब रविवार से रोजाना सुबह 5बजे से 7बजे तक एवम सांय 5बजे से 7बजे तक सत्संग हो रहा है। इस दौरान आज हुए सत्संग में आपने फ़रमाया कि एक घड़ी का सत्संग भी इंसान को कई नुकसानों से बचाता है और भवसागर से भी पार लगा देता है हमें मन वचन कर्म से किसी का बुरा ना ही सोचना है, ना ही करना है। सभी से प्यार,नम्रता,सहनशीलता से पेश होना है।
महाराज ने गुरु ग्रंथ साहब जी के पावन शब्दों का वाचन करते हुए कहा कि जिसके जीवन में गुरु नहीं उसका जीवन शुरू नहीं। मानव जीवन में गुरु के साथ-साथ सत्संग का होना भी आवश्यक है उससे ही इंसान का लोक और परलोक सुहेला होता है। सत्संग में जय महाराज, साध संगत,सिंधी संरक्षक मंडल, सिन्धी भ्रात्री मंडल, सिंधी महिला मंडल, सिन्धी नवयुवक मंडल के कई सदस्य गण उपस्थित थे।


Post a Comment