केकड़ी क्षेत्र में पाइपलाइन मरम्मत के लिए जलापूर्ति शटडाउन, 3 से 5 दिसंबर तक जलापूर्ति बाधित
केकड़ी, 02 दिसंबर 2024- जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग केकड़ी ने एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। विभाग के अनुसार दिनांक 03 दिसंबर 2024 को रात 9 बजे से 05 दिसंबर 2024 की रात 3 बजे तक कुल 30 घंटे के लिए केकड़ी, सावर, सरवाड़, भिनाई, मसूदा, अराई, नसीराबाद, किशनगढ़ ग्रामीण क्षेत्र और विजयनगर शहर क्षेत्र में जलापूर्ति बाधित रहेगी।
अधीक्षण अभियंता विक्रम सिंह ने बताया कि इस दौरान बघेरा से जुनिया जाने वाली 1100 मिमी पाइपलाइन में विभिन्न स्थानों पर लीक को ठीक करने एयर वॉल की मरम्मत और पाइपलाइन की अन्य तकनीकी समस्याओं को दूर करने का कार्य किया जाएगा।
प्रभावित क्षेत्रों में जल संकट- इस शटडाउन से बड़े पैमाने पर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जलापूर्ति प्रभावित होगी। विभाग ने आमजन से पर्याप्त मात्रा में पानी का संग्रहण करने का अनुरोध किया है, ताकि इस अवधि में पानी की कमी से निपटा जा सके।

Post a Comment