Header Ads

test

कादेड़ा रोड पर 6 मोर मृत पाए गए, वन विभाग ने शुरू की जांच


केकड़ी- कादेड़ा रोड पर स्थित एक खेत में रविवार को 6 राष्ट्रीय पक्षी मोर और एक कबूतर के मृत पाए जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर मृत पक्षियों के पास दाना बिखरा हुआ मिला जिससे आशंका जताई जा रही है कि यह दाना जहरीला हो सकता है।‌ खेत मालिक ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पशुपालन विभाग और वन विभाग की टीमें भी मौके पर पहुंचीं। पशुपालन विभाग केकड़ी के उपनिदेशक अमित पारीक ने बताया कि घटना की जानकारी वन विभाग को दे दी गई है। मृत पक्षियों को पोस्टमार्टम के लिए वन विभाग कार्यालय ले जाया गया है।


वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पक्षियों की मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। स्थानीय प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। अगर दाना जहरीला पाया जाता है तो संबंधित व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

No comments