Header Ads

test

6 दिसंबर को होगा रक्तदान शिविर: भारत विकास परिषद की अपील, रक्तदान से जीवन बचाएं: केकड़ी में विशाल शिविर की तैयारी

केकड़ी शहर में सामाजिक सरोकारों में अग्रणी भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी द्वारा 6 दिसंबर को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शाखा अध्यक्ष महेश मंत्री ने बताया कि यह शिविर एचडीएफसी बैंक और यूनिवर्सिटी ऑफ होम्योपैथी केकड़ी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा। शिविर का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करना है।


रक्तदान के लिए जागरूकता अभियान- शिविर प्रकल्प प्रभारी वासु कोरानी ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए केकड़ी के प्रमुख चौराहों पर बड़े होर्डिंग्स और फ्लेक्स बोर्ड लगाए गए हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया, फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुप्स के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। युवाओं को रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।


सहयोगी संस्थानों की भूमिका- होम्योपैथिक कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. पुनीत आर. शाह ने कहा कि युवाओं को रक्तदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए ताकि जरूरत के समय मानव जीवन बचाया जा सके। एचडीएफसी बैंक के संचालक विट्ठल छीपा ने बताया कि विभिन्न बीमारियों से जूझ रहे रोगियों को रक्त की कमी के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में समय पर रक्त उपलब्ध करवाना बेहद महत्वपूर्ण है।


रक्तदान का महत्व- शाखा सचिव दिनेश वैष्णव ने बताया कि मानव जीवन में रक्त का महत्व सर्वविदित है। आज भी वैज्ञानिक युग में रक्त का कृत्रिम निर्माण संभव नहीं है। प्रत्येक 18 से 65 वर्ष के स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। अपने रक्त से किसी की जान बचाने का अनुभव अमूल्य है।


विशाल जागरूकता रैली- शाखा के वित्त सचिव भगवान माहेश्वरी ने बताया कि 4 दिसंबर, बुधवार को सुबह 11 बजे अजमेरी गेट स्थित होम्योपैथिक कॉलेज से विशाल रक्तदाता जागरूकता रैली निकाली जाएगी।



शिविर स्थल और तिथि- विशाल रक्तदान शिविर 6 दिसंबर, शुक्रवार को अजमेरी गेट स्थित पुराने अस्पताल भवन में संचालित यूनिवर्सिटी ऑफ होम्योपैथिक हॉस्पिटल परिसर में आयोजित किया जाएगा। आयोजकों ने अधिक से अधिक लोगों से रक्तदान में भाग लेने की अपील की है।


No comments