अतिरिक्त जिला कलक्टर ने विभिन्न कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण
केकड़ी, 24 जनवरी। अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रशेखर भंडारी ने शुक्रवार को केकड़ी क्षेत्र के विभिन्न सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। अतिरिक्त ज़िला कलक्टर ने ब्लॉक महिला एवं बाल विकास कार्यालय केकड़ी , ग्राम पंचायत सरसड़ी स्थित आईटी केंद्र एवं राजकीय विद्यालय का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कार्यालयों की उपस्थिति पंजिकाओं की जांच की जिसमें अधिकारी एवं कार्मिक अनुपस्थित पाये गये। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने अनुपस्थित पाये गये अधिकारियों व कार्मिकों के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही कार्मिकों को समय पर कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए। ब्लॉक महिला एवं ब्लॉक विकास कार्यालय पर कार्यालय का नाम अंकित करवाने के निर्देश दिए । कार्यालय परिसर में साफ सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने ग्राम पंचायत सरसड़ी के आईटी केंद्र पर कार्यालय में अव्यवस्थाएं एवं गंदगी पाए जाने पर असंतोष व्यक्त किया । साथ ही कार्मिकों की अनुपस्थिति पर उपस्थिति पंजिका जब्त कर नियम अनुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने को निर्देशित किया।
उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का भी औचक निरीक्षण किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने विद्यालय स्टाफ की उपस्थिति पंजिका, इत्यादि व्यवस्थाओं की जांच की। उन्होंने मिड-डे मील के तहत भोजन की गुणवत्ता बनाए रखने तथा विद्यालय परिसर में साफ सफाई रखने के निर्देश दिए।
ग्राम पंचायत सरसड़ी स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित कार्मिक पंजिका, दवाइयां का स्टॉक, प्रतिदिन मरीज देखने की पंजिका आदि का अवलोकन किया। साफ-सफाई व्यवस्था को देखा एवं स्वास्थ्य केंद्र का भवन जर्जर स्थिति में होने पर रिपोर्ट तैयार कर नवीन भवन निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले मरीजों का सही उपचार करने तथा कोई भी लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए। इस दौरान गर्भवती महिलाओं एवं नवजात बच्चों के टीकाकरण के संबंध में रिकॉर्ड का अवलोकन किया।




Post a Comment