विद्यालय वार्षिकोत्सव एवं पुरुस्कार वितरण समारोह
जूनियां 24 जनवरी- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जूनियां में सत्र 2024- 25 वार्षिकोत्सव एवं पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन मुख्यअतिथि दुर्गा लाल मेघवंशी पुर्व संरपच, अघ्यक्षता पप्पूलाल रैगर पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य, विशिष्ट अतिथियों में प्रधानाचार्य अंग्रेजी माध्यम भंवरलाल वर्मा, समाजसेवी महावीर प्रसाद गुर्जर बघेरा , विद्यायक प्रतिनिधि फकीर चंद माली,रोहित कुमार कौशिक,बृजेश कुमार आर्चाय, विद्या देवी हिनोनियां, भामाशाह एवं समाजसेवी कमलेश कुमार माली,घनश्याम गौड, भंवर लाल धाकड ,पत्रकार कमलेश कुमार कीर की उपस्थिति में हुआ।
कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रा वर्ग में पुजा दरोगा,लक्ष्मी खिंची,सुमन गुर्जर, शिवानी टांक,मेनका धाकड,कृष्णा धाकड, राज्या धाकड, मिनाक्षी ,छात्र वर्ग में लखन एण्ड पार्टी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में सत्र पर्यन्त विद्यालय सह शैक्षिक गतिविधियां, परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन,राज्य स्तर खेलकूद प्रतियोगिताओ में भाग लेने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओ को पुरुस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट शिक्षण कार्य के साथ-साथ अन्य गतिविधियों योगदान देने वाले शिक्षकों को मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम मे व्याख्याता जितेन्द्र सिंह शक्तावत, वीरेन्द्र कुमार स्वर्णकार, दीपेन्द्र सिंह पालावत, प्रहलाद मीणा,सत्यनारायण वैष्णव, साव्या शिल्ला,दीपिका इनाणी,वरिष्ठ अध्यापक रामगोपाल धाकड, सीताराम मीणा,आशा पारीक, मेघना शर्मा,शिक्षक बद्री लाल बैरवा,वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक दिनेश कुमार चौहान,पंचायत शिक्षक जितेन्द्र सिंह भाटी,दिनेश कुमार चौहान, डिम्पल शर्मा ,प्रयोग शाला सहायक मुकेश कुमार रैगर ने सहयोग किया।कार्यक्रम का संचालन बसन्त कुमार खाती ने किया।




Post a Comment