राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बीलिया में वार्षिक उत्सव पर भामाशाह द्वारा जूते वितरण
आज राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, बीलिया में वार्षिक उत्सव का आयोजन बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर भामाशाह नरेश जी भगतानी (केकड़ी) ने विद्यालय और आंगनबाड़ी में अध्ययनरत 82 छात्र-छात्राओं को जूते की जोड़ी भेंट कर उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेरी। विद्यालय परिवार ने इस नेक कार्य के लिए भामाशाह नरेश जी भगतानी का हृदय से स्वागत और अभिनंदन किया। विद्यालय प्रधान और शिक्षकों ने भगतानी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनका यह योगदान बच्चों के भविष्य को संवारने और उन्हें प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।


Post a Comment