Header Ads

test

सड़क सुरक्षा माह: केकड़ी में वाहन रैली के माध्यम से जनजागरूकता अभियान

केकड़ी- "सड़क सुरक्षा, एक ऐसा विषय जो हमारे जीवन और समाज के हर व्यक्ति के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इसी संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए राजस्थान में 1 जनवरी से 31 जनवरी तक 'सड़क सुरक्षा माह' मनाया जा रहा है। केकड़ी में इस अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों ने मिलकर एक अनूठी पहल की। आज महाराणा प्रताप सर्किल से एक भव्य वाहन रैली का आयोजन किया गया, जिसमें सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया।


रैली के दौरान सड़क सुरक्षा नियमों जैसे हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, और यातायात संकेतों का पालन करने पर विशेष जोर दिया गया। आइए, इस विशेष अभियान की शुरुआत और इसके संदेश को विस्तार से जानते हैं।"राजस्थान पुलिस महानिदेशक एवं अजमेर रेंज महानिरीक्षक के निर्देशन में 1 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में अजमेर पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने समस्त थानाधिकारियों को अभियान सफल बनाने के निर्देश दिए।


इसी क्रम में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी श्योराजमल मीणा, वृताधिकारी हर्षित शर्मा, थाना केकड़ी शहर की थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, थाना केकड़ी सदर के थानाधिकारी भंवरलाल, और परिवहन विभाग के अधिकारियों के नेतृत्व में केकड़ी कस्बे में एक वाहन रैली आयोजित की गई। रैली का शुभारंभ महाराणा प्रताप सर्किल से हुआ, जिसे वृताधिकारी हर्षित शर्मा, जिला परिवहन अधिकारी दयाशंकर गुप्ता, परिवहन निरीक्षक अनिल कायत, लवलीश टेलर, और मनीष कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली डाक बंगले से शुरू होकर अजमेर रोड, बस स्टैंड, ज्योतिबा फुले सर्किल, परशुराम सर्किल, और अन्य प्रमुख स्थानों से होते हुए पुनः डाक बंगले पर संपन्न हुई।


जनजागरूकता अभियान:

रैली के दौरान आमजन को सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में जानकारी दी गई और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई। चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का उपयोग करने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने पर जोर दिया गया। अंत में सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।



No comments