केकड़ी में झूलेलाल महोत्सव की तैयारियां जोरों पर, सिंधी समाज मनेगा चेटीचंड धूमधाम से
केकड़ी - सिंधी समाज द्वारा झूलेलाल महोत्सव (चेटीचंड पर्व) इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। मीडिया प्रभारी रामचंद टहलानी ने जानकारी देते हुए बताया कि महोत्सव को सफल और भव्य बनाने के उद्देश्य से बंजारा मोहल्ला स्थित सिंधी मंदिर में सिंधी भ्रातृ मंडल और सिंधी नवयुवक मंडल की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से आयोजन की रूपरेखा तय की गई।
![]() |
महोत्सव के तहत प्रतिदिन प्रातः 5:00 बजे से 7:00 बजे तक नगर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रभात फेरी निकाली जा रही है। प्रभात फेरी में भाग ले रहे श्रद्धालुओं का समाज के सदस्यों द्वारा पावन जोत के दर्शन करवाए जा रहे हैं तथा पुष्प वर्षा, जलपान एवं सत्कार के साथ स्वागत किया जा रहा है। 28 मार्च, शुक्रवार को अजमेर रोड स्थित मैसी ट्रैक्टर ऑफिस परिसर में एक विशाल मेले का आयोजन होगा, जिसमें सिंधी समाज के पारंपरिक व्यंजनों के स्टॉल और विभिन्न मनोरंजन काउंटर लगाए जाएंगे।
29 मार्च को घंटाघर के पास प्रातः 11:00 बजे से प्रसादी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 30 मार्च की प्रातः 10:00 बजे सिंधी मंदिर से एक विशाल वाहन रैली नगर के विभिन्न क्षेत्रों में निकाली जाएगी। इसके पश्चात 11:00 बजे मंदिर में भोग साहब का पाठ होगा तथा दोपहर 1:00 बजे विशाल भंडारा आयोजित कर श्रद्धालुओं को भोजन प्रसादी वितरित की जाएगी। संध्या 7:00 बजे सिंधी मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए पुरानी केकड़ी स्थित चारभुजा मंदिर के पास महिला घाट पर पहुंचेगी, जहाँ पावन जोत का विसर्जन कर महोत्सव का समापन किया जाएगा।है।


Post a Comment