कालाबड़ धाम में संत परंपरा को मिला नया उत्तराधिकारी, उमड़ा जनसैलाब – विधायक शत्रुघ्न गौतम ने की विशेष शिरकत
फतेहगढ़ (केकड़ी), 23 मार्च – ग्राम पंचायत फतेहगढ़ स्थित कालाबड़ धाम में रविवार को दिवंगत महंत श्री श्री बालकदास जी महाराज के देवलोकगमन के उपरांत एक भव्य धार्मिक आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर चरणपादुका की स्थापना के साथ विशाल भंडारे और महंत उत्तराधिकार की घोषणा ने संत परंपरा को एक नई दिशा दी। समारोह में चतुर सम्प्रदाय के अध्यक्ष श्री श्री हनुमान दास जी महाराज (जूनिया) सहित निर्मोनी, निर्मोही, खाखी, दिगंबर सहित चार प्रमुख अखाड़ों और छह मंडलों के सैकड़ों साधु-संतों ने भाग लिया। संतों के सान्निध्य में श्री श्री अवधबिहारी दास जी महाराज को विधिवत चादर ओढ़ाकर कालाबड़ धाम का नया महंत घोषित किया गया।
इस अवसर पर आयोजित विशाल भंडारे में करीब 25,000 श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की, जो क्षेत्र में श्रद्धा और आस्था का प्रतीक बन गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से पहुंचे केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम ने नए महंत अवधबिहारी जी को सोल और माला पहनाकर सम्मानित किया और भंडारे हेतु 3 लाख रुपये की नकद राशि भेंट की। उन्होंने संत परंपरा को समाज के नैतिक मार्गदर्शन का स्तंभ बताते हुए कालाबड़ धाम की भूमिका की सराहना की।
इस अवसर पर भाजपा नेता भागचंद चौधरी, भंवर चौधरी, किशन साहू, दुदाराम कीर, सतु जी, हनुमान जी, घीसालाल जी, रामराज जी, गोपाल जी, अनिल जी, भगवान जी, नेमीचंद जी, राजू जी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं श्रद्धालु मौजूद रहे।यह आयोजन केवल एक धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि सद्गुरु सेवा, संत सम्मान और लोक आस्था का जीवंत प्रमाण बनकर उभरा, जिसने क्षेत्रवासियों के हृदय में अध्यात्म के प्रति नई ऊर्जा का संचार किया।






Post a Comment