गुरु पूर्णिमा पर दीदानाथ मठ व योग आश्रम में समाधियों पर पुष्पांजलि व भोग अर्पण
केकड़ी, 10 जुलाई- देवगांव गेट बाहर रामानंद कोर्ट चौराहा स्थित श्री दीदानाथ मठ एवं योगा आश्रम में बुधवार को गुरु पूर्णिमा पर्व श्रद्धा व भक्ति भाव से मनाया गया। पीठाधीश्वर धर्मराज उर्फ गोल्डन बाबा ने आश्रम परिसर स्थित श्री दीदारनाथ, बालकनाथ, पुष्पकनाथ, शंकराईनाथ एवं श्री श्रवण जी राजौरिया की समाधियों पर विधिवत पूजा-अर्चना कर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर भैरवनाथ व भगवान शंकर की प्रतिमाओं का अभिषेक कर माल्यार्पण किया गया। सभी समाधियों पर गुलाब पुष्प अर्पित कर श्रद्धालुओं ने गुरु परंपरा के प्रति आस्था प्रकट की। कार्यक्रम में खीर, पूरी, पकौड़ी, सब्जी सहित विविध प्रसाद का भोग लगाया गया और 11 कन्याओं को भोजन कराया गया।भक्त मंडली में ओमप्रकाश लोहार, पूंजी हेड, बंटी कुमावत, घासीलाल, राकेश पारीक, लीलाधर, कैलाश शर्मा, विमल दाधीच सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
Post a Comment