भारत विकास परिषद स्थापना दिवस पर निःशुल्क फिजियोथैरेपी शिविर, 65 रोगी हुए लाभान्वित
भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी द्वारा गुरुवार को परिषद का स्थापना दिवस समारोह उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर समाज सेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए निःशुल्क फिजियोथैरेपी शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें कुल 65 रोगियों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां भारती एवं युगपुरुष स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। इसके पश्चात अतिथियों का स्वागत पारंपरिक तिलक एवं परिषद का दुपट्टा ओढ़ाकर किया गया। फिजियोथैरेपी शिविर का आयोजन भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी एवं आदित्य नवजीवन फिजियोथैरेपी आर्थो-न्यूरो रिहैबिलिटेशन सेंटर केकड़ी के संयुक्त तत्वावधान में देवगांव गेट स्थित अग्रवाल धर्मशाला में किया गया। प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चले शिविर में वरिष्ठ फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. विष्णु शर्मा ने लकवा, स्लिप डिस्क, कमर व गर्दन दर्द, कंधा जाम, घुटनों के दर्द जैसी समस्याओं से पीड़ित रोगियों को निःशुल्क परामर्श एवं उपचार प्रदान किया। शाखा अध्यक्ष बहादुर सिंह शक्तावत ने जानकारी दी कि शिविर के समापन के बाद स्थापना दिवस समारोह भी हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। विकास रत्न गोपाललाल वर्मा ने रोगियों को समय पर इलाज कराने की महत्ता पर प्रकाश डाला। प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य सर्वेश कुमार विजय ने परिषद के इतिहास की जानकारी देते हुए बताया कि भारत विकास परिषद की स्थापना 7 अक्टूबर 1963 को स्वामी विवेकानंद की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में प्रसिद्ध चिकित्सक व समाजसेवी डॉ. सूरज प्रकाश द्वारा की गई थी। परिषद का उद्देश्य समाज सेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर संरक्षक रामनरेश विजय, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य सर्वेश विजय, कैलाश चंद जैन, दिनेश वैष्णव, विकास रत्न रामगोपाल वर्मा, शाखा अध्यक्ष बहादुर सिंह शक्तावत, सचिव रामनिवास जैन, कोषाध्यक्ष हीरालाल सामरिया, वरिष्ठ सदस्य यशवंत बेली, किशन प्रकाश सोनी, महावीर पारीक, भगवान महेश्वरी, चेतन जैन, सूर्यप्रकाश विजय, महिला प्रमुख अंजु विजय, आभा बेली, ममता विजय, राधा महेश्वरी सहित अनेक सदस्यगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सचिव रामनिवास जैन ने सभी सहयोगियों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं कार्यक्रम का मंच संचालन मीडिया प्रभारी दिनेश वैष्णव ने किया ।
Post a Comment