Header Ads

test

राजकीय आयुर्वेद कॉलेज व राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में गुरु पूर्णिमा पर श्रद्धा और लोकतंत्र का संगम, गुरु वंदना के साथ औषधीय पौधरोपण, निर्वाचन शाखा के सहयोग से मनाया गया लोकतंत्र वृक्ष महोत्सव

केकड़ी, 10 जुलाई- गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरुवार को राजकीय आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय, केकड़ी में पारंपरिक श्रद्धा और आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही निर्वाचन शाखा, केकड़ी के सहयोग से लोकतंत्र वृक्ष महोत्सव का आयोजन कर पर्यावरण संरक्षण और मतदाता जागरूकता का संदेश भी दिया गया।


आयुर्वेद महाविद्यालय परिसर में भगवान धन्वंतरी एवं मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष प्राचार्य डॉ. गिरिराज साहू, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता व डॉ. धर्मचंद नापित द्वारा दीप प्रज्वलन कर गुरु वंदना कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यार्थियों ने अपने शिक्षक-चिकित्सकों को औषधीय पौधे, पेन और दुपट्टा भेंट कर आभार व्यक्त किया। प्राचार्य डॉ. साहू ने अपने संबोधन में गुरु-शिष्य परंपरा को आयुर्वेद की आत्मा बताते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के महत्व पर बल दिया। उन्होंने घोषणा की कि आगामी परीक्षाओं में विश्वविद्यालय स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को ₹21,000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। वरिष्ठ शिक्षक डॉ. लोकेश शर्मा, डॉ. दुर्गाप्रसाद रैगर और डॉ. रेखा चन्द्रोदय ने विद्यार्थियों को अकादमिक के साथ नैतिक और सामाजिक मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम व म्यूजिकल चेयर जैसी रोचक गतिविधियों ने आयोजन को आनंदमय बना दिया।


गुरु पूर्णिमा के अवसर पर निर्वाचन शाखा केकड़ी के सहयोग से “लोकतंत्र वृक्ष” कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। बीएएमएस छात्र गौरव पाराशर ने महाविद्यालय परिसर में लोकतंत्र के नाम पर पौधरोपण कर उसकी देखरेख की जिम्मेदारी ली। स्वींप प्रभारी जयकांत शर्मा ने बताया कि तहसीलदार एवं समर्पित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्रीमती बंटी राजपूत के निर्देशानुसार केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के सभी विद्यालयों/महाविद्यालयों में लोकतंत्र वृक्ष का पौधरोपण किया गया। यह नवाचार नवमतदाताओं में मतदान के प्रति कर्तव्यनिष्ठा और जागरूकता का प्रतीक है।


मतदाता साक्षरता क्लब प्रभारी डॉ. नीता चौहान ने बताया कि यह पहल निश्चित ही मतदान प्रतिशत में वृद्धि करेगी और युवा मतदाताओं को लोकतंत्र में सशक्त भागीदारी हेतु प्रेरित करेगी।
प्राचार्य चेतनलाल रैगर ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। समापन में सभी स्टाफ, छात्र-छात्राएं और ELC सदस्यों ने वृक्षारोपण करते हुए सामूहिक तस्वीरें लीं और लोकतंत्र व पर्यावरण के प्रति अपने संकल्प को दोहराया।


No comments