केकड़ी में गुरु पूर्णिमा धूमधाम से मनाई, गुरु पूर्णिमा पर केकड़ी के विद्यालयों में श्रद्धा और सम्मान का माहौल, विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से गुरु महिमा का किया गुणगान
केकड़ी, 10 जुलाई - गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर गुरुओं के प्रति आभार और श्रद्धा व्यक्त करने हेतु केकड़ी के विभिन्न विद्यालयों में भावपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए गए। श्री सुधासागर दिगम्बर जैन विद्या विहार, एमएलडी स्कूल, पटेल आदर्श विद्या निकेतन सहित कई शिक्षण संस्थानों में इस अवसर पर विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मिलकर गुरु शिष्य परंपरा को सजीव किया।
श्री सुधासागर स्कूल में भक्ति नृत्य, कविता व संस्मरण के माध्यम से गुरु की महिमा का गुणगान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था सचिव आनंद सोनी व निदेशक अजय जैन द्वारा आचार्य विद्यासागरजी, समयसागरजी व सुधासागरजी महाराज के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ। एचकेजी से लेकर कक्षा 9 तक के विद्यार्थियों क्षितिजा सोनी, वृंदा सनाढ्य, शिओना पायक, एंजेल प्रधान, मुस्कान रामचंदानी, प्राची राठौड़, आरवी जैन व पीहू जैन ने मनमोहक प्रस्तुतियों के माध्यम से गुरु की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर शिक्षकों ने विद्यार्थियों को गुरु और माता-पिता के प्रति सच्चे सम्मान का भाव रखने की प्रेरणा दी।
एमएलडी अकादमी में संस्थान निदेशक डॉ. अविनाश दुबे, अनिरुद्ध दुबे व प्रधानाचार्य नरेंद्र पारीक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भजन, नाट्य मंचन, काव्यपाठ के साथ गुरु वंदना की प्रस्तुति हुई। वंदना प्रभारी रितिका खींची और विकास सिंह शक्तावत ने गुरु परंपरा की धार्मिक व ऐतिहासिक महत्ता बताई। प्रधानाचार्य पारीक ने शिक्षकों को तिलक व कलम भेंटकर सम्मानित किया।
पटेल आदर्श विद्या निकेतन में मुख्य अतिथि डॉ. पवन सिंघल व अन्य अतिथियों की उपस्थिति में समारोह आयोजित हुआ। आचार्य भरतलाल सैन ने गुरु-द्रोणाचार्य, विवेकानंद जैसे प्रेरक प्रसंग सुनाए। छात्र-छात्राओं ने चरण पूजन कर, तिलक व मिठाई से शिक्षकों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन अरविंद कुमार साहू ने किया। कार्यक्रमों का समापन सामूहिक प्रार्थना, शांति मंत्र और मिष्ठान्न वितरण के साथ हुआ।
Post a Comment