केकड़ी न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम
केकड़ी- न्यायालय परिसर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या एक जयमाला पानीगर ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा एवं उसका संवर्धन करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि मनुष्य और प्रकृति का रिश्ता प्राचीन काल से ही गहरा रहा है, लेकिन आधुनिकता की दौड़ में जंगलों का विनाश हुआ है। अब आवश्यकता है कि हम सब मिलकर वृक्ष लगाएँ और उनकी देखभाल भी करें।
इस मौके पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या एक रमेश कुमार करोल ने कहा कि वृक्षारोपण से बड़ा कोई पुनीत कार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को संकल्प लेना चाहिए कि कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाकर उसका पालन-पोषण करेंगे, क्योंकि वृक्ष ही जीवन का आधार हैं।
कार्यक्रम में एसीजेएम संख्या दो हिरल मीणा, बार एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज आहूजा, एडवोकेट राम अवतार मीणा, शिव प्रसाद पाराशर, मुकेश शर्मा, धर्मेंद्र सिंह राठौड़, अपर लोक अभियोजक घनश्याम वैष्णव, भैरू सिंह राठौड़, रवि शर्मा सहित अधिवक्ता और न्यायालय कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने वृक्ष लगाकर उनके संरक्षण का संकल्प लिया।
Post a Comment