Header Ads

test

एक वर्ष से फरार लूट का आरोपी केकड़ी सदर पुलिस की गिरफ्त में

केकड़ी-  पुलिस थाना केकड़ी सदर ने एक वर्ष से फरार चल रहे लूट के वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर प्रभावी कार्रवाई की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरपीएस श्योराज मल मीणा एवं वृताधिकारी केकड़ी आरपीएस हर्षित शर्मा के सुपरविजन में, थानाधिकारी उप निरीक्षक नाहरसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कादेड़ा में हुई लूट की वारदात के फरार आरोपी सूरज कालबेलिया पुत्र राजूलाल (उम्र 21 वर्ष), निवासी पुनर्वास कॉलोनी बंथली थाना दूनी जिला टोंक को गिरफ्तार किया।


दिनांक 27 अगस्त 2024 की रात लगभग 11.30 बजे से 12.30 बजे के बीच कादेड़ा निवासी कैलाशचंद तेली के घर में तीन अज्ञात व्यक्ति दीवार फांदकर घुस गए और उनके माता-पिता से सोने के आभूषण लूट ले गए। विरोध करने पर आरोपियों ने वृद्ध पिता से मारपीट की, जिससे उनके कानों से खून निकल आया। थाना अधिकारी नाहरसिंह के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर तंत्र की सहायता से आरोपी सूरज कालबेलिया को टोंक जिले से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथियों के साथ अन्य रात्रिकालीन वारदातों में भी शामिल होने की बात स्वीकार की है। पुलिस इन मामलों में भी जांच कर रही है। गिरफ्तार सूरज कालबेलिया के विरुद्ध पूर्व में भी थाना लाम्बा हरिसिंह जिला टोंक व थाना श्रीनगर में धारा 309(6) और 309(4) बीएनएस के तहत मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में उप निरीक्षक नाहरसिंह, सहायक उप निरीक्षक मुकेश यादव, कांस्टेबल लालाराम, जीतराम, केदारसिंह और विजय शामिल रहे। 

No comments