केकड़ी में स्वर्णकार समाज ने हर्षोल्लास से मनाई महाराजा अजमीढ़ जयंती
केकड़ी- श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के तत्वावधान में महाराजा अजमीढ़ जयंती बड़े ही हर्षोल्लास और धार्मिक उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर शहर के मुख्य मार्गों से भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर श्रद्धा और एकता का संदेश दिया।
कार्यक्रम में समाज के संरक्षक डॉ. रामावतार तूणगर, अध्यक्ष किशन प्रकाश अग्रोया, महिला अध्यक्ष मीना तूणगर, महामंत्री सत्यनारायण मलिंडिया और कोषाध्यक्ष गोविंद स्वरूप जवड़ा सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे। महामंत्री सत्यनारायण मलिंडिया ने बताया कि शोभायात्रा से पूर्व समाज के संस्था भवन परिसर में महाराजा अजमीढ़ जी के चित्र के समक्ष पूजा-अर्चना के साथ विभिन्न बोलियाँ लगाई गईं। इसमें जितेंद्र अडानिया (फतेहगढ़) ने ₹5100 की प्रथम बोली लगाकर जयंती का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया।
शोभायात्रा के लिए प्रथम अश्व की ₹35,000 की बोली रामजस भवण (सापला) ने व द्वितीय अश्व की ₹35,000 की बोली हनुमान सारडीवाल (नासीरदा) ने तथा भव्य रथ की ₹51,000 की बोली नाथूलाल अडानिया (सांपला) ने लगाई। सभी बोलीदाताओं का समाज की ओर से साफा बंधवाकर सम्मान किया गया। मीडिया प्रभारी जे.पी. सोनी ने बताया कि शोभायात्रा जुवाड़िया मोहल्ला स्थित संस्था भवन से प्रारम्भ हुई जो सदर बाजार, घंटाघर, अजमेरी गेट, खिड़की गेट होते हुए पुनः संस्था भवन पर पहुंचकर संपन्न हुई।
संस्था भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। अध्यक्ष किशन प्रकाश अग्रोया ने बताया कि 25 मेधावी विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए, वहीं विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले 45 प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप पुरस्कार स्मृतिशेष केसरीमल सारडीवाल एवं स्मृतिशेष चांददेवी सारडीवाल की स्मृति में उनके परिजनों द्वारा दिए गए। इसके अतिरिक्त समाज के 75 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 35 वरिष्ठ महिला एवं पुरुषजनों का भी शॉल ओढ़ाकर एवं साफा बंधवाकर अभिनंदन किया गया। कोषाध्यक्ष गोविंद स्वरूप जवड़ा ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता में समाज के सभी सदस्यों ने सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर सामूहिक सहभोज का आयोजन भी किया गया।

Post a Comment