गोदाम से चने के कट्टे चोरी करने वाला शातिर गिरफ्तार, बोलेरो पिकअप जब्त
केकड़ी। शहर के बघेरा रोड स्थित गोदाम से चने के कट्टे चोरी करने के मामले में केकड़ी शहर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त बोलेरो पिकअप जब्त की है। 27 अक्टूबर को प्रदीप सिंह चारण ने रिपोर्ट देकर बताया था कि स्टार एग्री वेयरहाउसिंग एंड कॉलेट्रल मैनेजमेंट लिमिटेड के गोदाम का शटर और ताला तोड़कर अज्ञात चोर चने के कट्टे चोरी कर ले गए। रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि बिना नंबर की एक पिकअप में चने के कट्टे भरे हुए घूम रही है। पुलिस टीम ने वाहन को रोककर पूछताछ की तो चालक घबराने लगा। पूछताछ में उसने अपना नाम भवानीसिंह पुत्र मदनसिंह (25) निवासी युवराज विहार कॉलोनी, रोड नंबर 17, वीके-1 एरिया, थाना विश्वकर्मा, जयपुर बताया। गहन पूछताछ में आरोपी ने चोरी की वारदात स्वीकार कर ली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पिकअप वाहन के साथ चोरी के 55 कट्टे चने बरामद किए।
थाना प्रभारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि आरोपी सुनसान पड़े गोदामों और मकानों की दिन में रेकी कर रात में चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। पहचान छिपाने के लिए वह पिकअप के नंबर प्लेट पर कागज चिपकाकर चलता था। आरोपी से अन्य साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी और कार्रवाई में पुलिसकर्मी पंकज, पवन, दीनदयाल और सुरेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने प्रकरण में आगे की जांच जारी रखी है।
Post a Comment