Header Ads

test

ब्लॉक स्तरीय प्रबल कार्यक्रम में विद्यार्थियों की प्रतिभा दमकी, रोहन सेन और कोमल जाट रहे प्रथम

केकड़ी। नई शिक्षा नीति 2020 के तहत 21वीं सदी के कौशलों के विकास के उद्देश्य से बुधवार को पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में ब्लॉक स्तरीय प्रबल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ब्लॉक के 17 विद्यालयों से 60 छात्र-छात्राओं ने प्रभारियों सहित उत्साहपूर्वक भाग लिया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु शर्मा रहे, जबकि अध्यक्षता विद्यालय की उपप्राचार्य ऋतु पाराशर ने की। विशिष्ट अतिथि उपप्राचार्य विनोद कुमार जैन रहे तथा मंच संचालन प्रभारी रेखा शर्मा द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल में व्याख्याता वेणु सेन, सविता माहेश्वरी एवं सर्वेश विजय शामिल रहे, जिन्होंने प्रतिभागियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया।

मीडिया प्रभारी पारस जैन ने बताया कि कार्यक्रम में आशुभाषण, भाषण प्रतियोगिता एवं पैनल चर्चा जैसी गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपने कौशल और प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बालक वर्ग में पीएम श्री राजकीय उ.मा.वि. केकड़ी के रोहन सेन ने पैनल चर्चा में प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं बालिका वर्ग में रा.बा.उ.मा.वि. जूनिया की कोमल जाट ने आशुभाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया। विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह, प्रमाणपत्र एवं प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि विष्णु शर्मा ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को रचनात्मकता, नवाचार और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि विनोद जैन ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में निर्धारित 21वीं सदी के कौशल जैसे आलोचनात्मक चिंतन, संवाद क्षमता, डिजिटल साक्षरता, सहयोग एवं सृजनात्मकता विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध हो रहे हैं। इसी उद्देश्य से यह प्रबल कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।

कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त करते हुए ऋतु पाराशर ने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं जिला स्तर पर आयोजित होने वाले दो दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रतिभागियों के लिए भोजन व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम का संचालन रामजस साहू ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में गुलाब मेघवंशी, रमेश डसानिया, शंकरलाल, देवेंद्र धंधोलिया, हेमंत भगत, रमा दाधीच, जोगेंद्र बज, अंशु माथुर, रामदयाल रेगर, नंदकिशोर, सांवरा गुर्जर, हंसराज मीणा, कमलेश गुप्ता, मुकेश चौधरी आदि का सहयोग सराहनीय रहा। 

No comments