नशे के कारोबार पर पुलिस की कार्रवाई जारी, सराना थाना पुलिस को बड़ी सफलता
केकड़ी। पुलिस थाना सराना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्मैक खरीदार को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी शोराजमल मीणा एवं वृत्ताधिकारी हर्षित शर्मा के निकट पर्यवेक्षण में थाना सराना पुलिस ने कार्रवाई की। थानाधिकारी उगमाराम के नेतृत्व में गठित टीम ने एनडीपीएस एक्ट थाना भिनाय में वांछित और बीएनएसएस की धारा 193(9) में फरार चल रहे आरोपी जुगनू उर्फ आशिक अली पुत्र हैदर अली (उम्र 50 वर्ष), निवासी बस स्टैंड के पास भिनाय जिला अजमेर को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार आरोपी अवैध स्मैक की खरीद-फरोख्त में सक्रिय नेटवर्क का हिस्सा रहा है और काफी समय से गिरफ्तारी से बचता फिर रहा था। आरोपी से पूछताछ कर अवैध स्मैक सप्लाई के स्रोत, नेटवर्क के अन्य सदस्यों एवं सहयोगियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस गिरफ्तारी से तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचने में मदद मिलेगी। कार्रवाई में उप निरीक्षक उगमाराम, हनुमान, रामनिवास और सुरेश कुमार शामिल थे।

Post a Comment