Header Ads

test

ब्लॉक स्तरीय साक्षरता कार्यशाला एवं निष्पादन बैठक संपन्न, शिक्षा उन्नयन पर हुई विस्तृत चर्चा

केकड़ी। निदेशालय साक्षरता एवं सतत शिक्षा राजस्थान, जयपुर तथा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय केकड़ी के आदेशानुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अजगरा में एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला एवं ब्लॉक निष्पादन बैठक का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला क्रिटिकल लाइफ स्किल्स एवं फाउंडेशन लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आयोजित की गई, जिसमें ब्लॉक के सभी PEEO, UCEEO, प्रधानाचार्य, साक्षरता प्रभारी एवं सर्वेयर उपस्थित रहे।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंचायत समिति प्रधान होनहार सिंह राठौड़ रहे, जबकि उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोपी लाल कीर ने की। कार्यक्रम में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर साक्षरता भंवरलाल जांगिड़, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु शर्मा, ग्राम पंचायत अजगरा सरपंच हरिराम शर्मा, बजरंग मंडल अध्यक्ष रामेश्वर गोस्वामी, ब्राह्मणी माता मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण, राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा केकड़ी अध्यक्ष मोजेंद्र सिंह राव, एवं कार्यक्रम संयोजक एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य रजनी लखोटिया मंचासीन रहे।

उद्घाटन सत्र के बाद उल्लास कार्यक्रम के अंतर्गत नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के बैनर तले दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा क्रिटिकल लाइफ स्किल्स एवं फाउंडेशन लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी के महत्व पर विस्तारपूर्वक उद्बोधन एवं प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षकों ने शिक्षण प्रक्रिया में नवीन शैक्षणिक पद्धतियों, मूल्यांकन तकनीकों एवं वास्तविक जीवन कौशल आधारित शिक्षा के क्रियान्वयन पर जोर दिया।

इसके पश्चात मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोपी लाल कीर की अध्यक्षता में ब्लॉक निष्पादन बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रधानाचार्यों द्वारा शैक्षणिक उन्नयन, साक्षरता कार्यक्रम की प्रगति, विद्यालय-स्तरीय नवाचार एवं गुणवत्ता युक्त शिक्षा जैसे बिंदुओं पर विचार व्यक्त किए गए। बैठक में शाला दर्पण एवं यू-डाइस पोर्टल की प्रगति की समीक्षा की गई तथा पीपीटी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से कार्य योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई।


No comments