Header Ads

test

सावर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, स्मैक सप्लाई में लिप्त दो गिरफ्तार

सावर - अवैध मादक पदार्थों पर सख्त कार्रवाई के तहत सावर थाना पुलिस ने 24.45 ग्राम स्मैक जप्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी शोराज मल मीणा एवं डीएसपी हर्षित शर्मा के सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई। थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा के नेतृत्व में ग्राम मेहरूकलां-कादेड़ा रोड पर नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध बाइक RJ-51-SK-8753 को रोका गया। बाइक पर सवार दोनों युवक घबरा गए और तलाशी में स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने स्मैक बेचने के लिए ले जाना स्वीकार किया।


 गिरफ्तार आरोपी रणजीत कायमखानी पुत्र सवाई खां (30) एवं इरफान खान पुत्र इस्लाम खां (24) निवासी रूपपुरा थाना फुलियाकला जिला भीलवाड़ा हैं। पुलिस ने बाइक व स्मैक जप्त कर प्रकरण दर्ज किया। आरोपियों से नेटवर्क और सप्लायर के बारे में पूछताछ जारी है। कार्रवाई में थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा, कानि. छोटूराम, शिवप्रकाश, प्रदीप, शिवदयाल और चालक लोकेश की भूमिका रही।

No comments