शिविर में जीवन को तनावमुक्त बनाने के 7 सूत्र, विचार बदले, जीवन बदले
चित्तौड़गढ़, 28 दिसंबर 2025: सुखद जीवन संस्थान, चित्तौड़गढ़ में रविवार को JaaSa (जीसा – जीवन से साक्षात्कार) का द्वितीय एकदिवसीय शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, विशिष्ट अतिथि चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी. जोशी तथा कपासन विधायक चंद्रभान सिंह आक्या उपस्थित रहे।कार्यक्रम में संस्थान के चेयरमैन एवं हैप्पीनेस गुरु गुरुदेव श्री स्थितप्रज्ञानंद ने जीवन को सुखद, संतुलित और तनावमुक्त बनाने के लिए 7 सूत्रीय जीसा थेरेपी की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में मानसिक संतुलन और विचारों की शुद्धता ही स्थायी सुख का आधार है।
संस्थान की निदेशक सुशीला लड्डा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि जीसा शिविर समाज को सकारात्मक दिशा देने का सशक्त माध्यम बन रहा है।शिविर में चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, उदयपुर एवं केकड़ी सहित विभिन्न क्षेत्रों से करीब 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया। उल्लेखनीय है कि सुखद जीवन संस्थान द्वारा प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को नियमित रूप से जीसा शिविर आयोजित किए जाते हैं, जिनके माध्यम से लोगों को तनावमुक्त, समस्या रहित एवं संतुलित जीवन जीने के व्यावहारिक और वैज्ञानिक उपाय बताए जाते

Post a Comment