Header Ads

test

राजकीय देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय केकड़ी में आयोजित हुई निबंध प्रतियोगिता

केकड़ी-  राजकीय देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय केकड़ी में " हिंदी साहित्य की प्रवृत्तियां एवं चुनौतियां " विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य राधेश्याम कुमावत ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 60 बालिकाओं ने भाग लिया जिसमें से प्रथम और द्वितीय प्रतिभागियों का चयन किया गया।


निबंध में प्रथम स्थान कक्षा 12 की छात्रा कृष्णा प्रधान गुर्जर ने प्राप्त किया वहीं द्वितीय स्थान कक्षा 11 की छात्रा खुशबु जाट ने प्राप्त किया । विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा की निबंध व्यक्ति के विचार की मौलिक अभिव्यक्ति होती है जिसमें वह स्वतंत्र अपने मौलिक विचारों की अभिव्यक्ति को लिपिबद्ध करता है इन मौलिक रचनाओं के माध्यम से बालक का अपना कौशल विकास करता है। जो बालक के भविष्य निर्माण को बेहतर बनाता है। कार्यक्रम में नवनीत सिंह, कैलाश गोड़, रोशन मीणा महेश गुर्जर,श्रीमती सुमन सुवालका ,सरोज साहू ,अशोक भांभू महेश टेलर आदि समस्त कर्मचारी उपस्थित थे

No comments