Header Ads

test

आलोक विज्ञान महाविद्यालय में एनएसएस सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ

केकड़ी। अजमेर रोड स्थित आलोक विज्ञान महाविद्यालय में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय विशेष शिविर का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टैगोर शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय के उप प्राचार्य स्वतंत्र गुप्ता, विशिष्ट अतिथि श्रीमती सरिता गुप्ता तथा अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य कल्याण सिंह गौड ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया।


मुख्य अतिथि गुप्ता ने एनएसएस के माध्यम से स्वयंसेवकों में स्वावलंबन, अनुशासन और सामाजिक दायित्व की भावना विकसित होने पर प्रकाश डाला। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य कल्याण सिंह गौड ने स्वयंसेवकों को अनुशासन में रहते हुए सेवा भाव से गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए व्याख्याता पूरणमल वर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य, कार्यप्रणाली एवं गतिविधियों की जानकारी दी तथा श्रमदान, रक्तदान, वृक्षारोपण, साक्षरता अभियान एवं महिला सशक्तिकरण जैसे कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम अधिकारी श्री इंद्रमल रेगर ने सात दिवसीय शिविर की रूपरेखा बताते हुए प्रतिदिन आयोजित होने वाली गतिविधियों की जानकारी स्वयंसेवकों को दी।

शिविर के प्रथम दिन स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय परिसर में साफ-सफाई कर श्रमदान किया गया। इस अवसर पर व्याख्याता रतनलाल खटीक, विमल कुमार मौर्य, पंकज प्रजापति, श्रीमती सुरभि व्यास, श्रीमती मीना शर्मा, अरविंद नेगी एवं शिवनारायण साहू सहित महाविद्यालय स्टाफ ने सहयोग प्रदान किया।

No comments