राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह व मिशन लाइफ के तहत जागरूकता रैली आयोजित
जुनियां, 18 दिसंबर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह एवं मिशन लाइफ के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जुनियां में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। पंचायत शिक्षा अधिकारी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य कमल किशोर अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
रैली के दौरान विद्यार्थियों ने नागरिकों को सड़क पर यातायात नियमों का पालन करने, सुरक्षित वाहन संचालन तथा पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया। रैली के पश्चात विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं के लिए पोस्टर प्रतियोगिता, चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में उपप्रधानाचार्य जितेन्द्र सिंह शक्तावत, प्रहलाद मीणा, सत्यनारायण वैष्णव, बसंत खाती, त्रिलोक चंद, व्याख्याता वीरेन्द्र कुमार स्वर्णकार, दीपेन्द्र सिंह पालावत, साव्या शिल्ला, शहनाज बानो, शिक्षिका आशा पारीक, पंचायत शिक्षक जितेंद्र सिंह भाटी एवं दिनेश कुमार चौहान सहित स्टाफ सदस्यों ने सहयोग किया।

Post a Comment