Header Ads

test

पीएम श्री विद्यालय योजना के अंतर्गत ट्विनिंग ऑफ स्कूल्स कार्यक्रम आयोजित

केकड़ी- पीएम श्री विद्यालय के सुदृढ़ीकरण एवं शैक्षिक गुणवत्ता के उन्नयन के उद्देश्य से ट्विनिंग ऑफ स्कूल्स कार्यक्रम के अंतर्गत पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी के विद्यार्थियो के दल का प्रधानाचार्य गोपाल लाल रेगर के नेतृत्व में शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सहित व्याख्याता श्रीमती वेणु सेन, हंसराज मीना, महेंद्र सिंह, मुकेश शर्मा,प्रभा पंचोली, सुनीता मूलचंदानी सहित विद्यालय के 35 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। 


मीडिया प्रभारी पारस जैन ने बताया   द्वारा विवेकानंद मॉडल स्कूल शाहपुरा (भीलवाड़ा) का शैक्षिक भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने स्मार्ट कक्षा कक्ष, आधुनिक पुस्तकालय, विज्ञान प्रयोगशाला, आर्ट एंड क्राफ्ट गैलरी तथा विद्यालय परिसर की स्वच्छता व्यवस्था का अवलोकन किया। 

ट्विनिंग स्कूल के प्रभारी वेणु सेन ने बताया कि साझे विद्यालय में संचालित नवाचारों, शैक्षिक गतिविधियों एवं अनुशासित वातावरण को देखकर छात्र-छात्राएं अत्यंत प्रभावित हुए। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को शैक्षिक आदान-प्रदान एवं अनुभव साझा करने का अवसर प्राप्त हुआ। 

कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में 21वीं सदी के कौशलों का विकास करना, नवाचार को प्रोत्साहित करना तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में सकारात्मक सोच विकसित करना रहा।


No comments