सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर गोयला-शेरगढ़ में समस्या समाधान शिविर
सरवाड़, 18 दिसम्बर- राजस्थान सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में “बढ़ता राजस्थान, हमारा राजस्थान” अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोयला एवं शेरगढ़ में ग्रामीण समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के आयोजन से क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखने को मिला।
शिविर में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित ग्रामीणों ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने शिविर में पहुंचकर अपनी प्रशासनिक एवं जनहित से जुड़ी समस्याएं रखीं। संबंधित विभागों द्वारा मौके पर ही कई प्रकरणों का निस्तारण किया गया, जबकि शेष मामलों में शीघ्र समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।इस अवसर पर तहसीलदार सरवाड़ बंटी देवी राजपूत ने ग्राम गोयला में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि जनसमस्याओं का निस्तारण त्वरित, पारदर्शी एवं संवेदनशीलता के साथ किया जाए, ताकि आमजन को अधिकतम राहत मिल सके।

Post a Comment