राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर केकड़ी में सड़कों पर उतरी जागरूकता, पोस्टर विमोचन, शपथ और वाहन रैली का आयोजन
केकड़ी- राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गुरुवार को जिलेभर में नव उत्थान–नई पहचान, बढ़ता राजस्थान–हमारा राजस्थान थीम के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में सड़क सुरक्षा, जन-जागरूकता और सेवा से जुड़े कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को लाभान्वित किया गया।
सड़क सुरक्षा अभियान-2025 को सफल बनाने तथा आमजन में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा कार्यालय केकड़ी द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रशेखर भंडारी ने की। इस अवसर पर एसडीएम दीपांशु सागवान, पीएमओ नवीन कुमार जंगिड़, केकड़ी थानाधिकारी श्रीमती कुसुमलता मीणा, शहर मंडल अध्यक्ष रितेश जैन, पार्षद मनोज कुमावत तथा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से बीके कविता एवं अन्य बहनें उपस्थित रहीं।
मुख्य अतिथियों द्वारा सड़क सुरक्षा पोस्टर का विधिवत विमोचन किया गया। इसके पश्चात उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं नागरिकों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। शपथ के दौरान यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग, नशे में वाहन न चलाने तथा सुरक्षित ड्राइविंग की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।कार्यक्रम के अंत में सड़क सुरक्षा जागरूकता वाहन रैली निकाली गई, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। रैली के माध्यम से आमजन से यातायात नियमों के पालन की अपील की गई।
जिला परिवहन अधिकारी प्रमोद लोढ़ा ने बताया कि यह अभियान राज्य सरकार के निर्देशानुसार संचालित किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना एवं नागरिकों की जीवन सुरक्षा सुनिश्चित करना है। उन्होंने वाहन चालकों से नियमों का पालन कर सुरक्षित यातायात में सहयोग की अपील की।कार्यक्रम में परिवहन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, पुलिस विभाग के प्रतिनिधि, मोटर ड्राइविंग स्कूल संचालक, वाहन डीलर तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Post a Comment