Header Ads

test

मेवदाकलां में असामाजिक तत्वों से ग्रामीणों में दहशत, एसडीएम से कार्रवाई की मांग

केकड़ी। ग्राम पंचायत मेवदाकलां में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। इसे लेकर ग्राम पंचायत प्रशासन एवं ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी, केकड़ी को ज्ञापन सौंपकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया कि क्षेत्र में रहने वाले कुछ व्यक्तियों द्वारा गांव के लोगों को लगातार परेशान किया जा रहा है, जिससे आमजन भयभीत है।


ग्रामीणों के अनुसार 31 दिसंबर 2025 को एकलसिंगा रोड पर एक महिला के साथ कथित रूप से लूटपाट की घटना हुई, जिसमें उसके जेवरात छीन लिए गए तथा मारपीट कर जान से मारने का प्रयास किया गया। इसके अलावा सार्वजनिक जल टंकी में स्नान कर गंदगी फैलाने, रास्ता रोककर परेशान करने, अवैध हथियार दिखाकर डराने जैसी घटनाएं भी सामने आ रही हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि इन घटनाओं से गांव में असुरक्षा की भावना बढ़ गई है। उन्होंने प्रशासन से संबंधित व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई करने, उन्हें पाबंद करने तथा गांव से दूर करने की मांग की है, ताकि गांव में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनी रह सके।ज्ञापन देने वालों में दशरथ, सुरेश, कालूराम, परमेश्वर, अमरचंद, मनीष, चंद्रप्रकाश, महावीर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। अंत में ग्राम पंचायत मेवदाकलां के प्रशासक शंकरलाल बलाई के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया।

No comments