एक सप्ताह में उखड़ा किसान पथ, घटिया निर्माण पर उठे भ्रष्टाचार के सवाल
केकड़ी- केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में देवखेड़ा से शेषपुरा के बीच हाल ही में निर्मित किसान पथ एक सप्ताह के भीतर ही उखड़ जाने से क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। लसाडिया व मानखंड ग्राम पंचायतों के बाद अब खवास ग्राम पंचायत क्षेत्र में सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि आमजन की मूलभूत आवश्यकता सड़क निर्माण में घटिया सामग्री और कथित भ्रष्टाचार के बावजूद जिम्मेदारों की चुप्पी समझ से परे है।
क्षेत्रवासियों में इस बात को लेकर भी नाराजगी है कि जिस सड़क को किसानों की सुविधा के लिए बनाया गया, वही सड़क इतनी जल्दी जवाब दे गई। ग्रामीणों का आरोप है कि काले कंकर और कमजोर बेस के कारण सड़क उखड़ गई, जिससे आवागमन बाधित हो रहा है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है।
किसान नेता, खवास के पूर्व उपसरपंच एवं पूर्व भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष गणेश चौकी (कादेड़ा मंडल) शिवराज गुर्जर ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व बने किसान पथ का इतना जल्दी क्षतिग्रस्त हो जाना गंभीर लापरवाही को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “खाऊंगा नहीं, खाने दूंगा नहीं” के संकल्प की भावना के विपरीत है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि किसान पथ का पुनर्निर्माण शीघ्र ही निर्धारित मानकों के अनुरूप और गुणवत्ता के साथ नहीं किया गया, तो क्षेत्रवासी उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। वहीं प्रशासन से मांग की जा रही है कि मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।

Post a Comment