केकड़ी में अवैध खनन व परिवहन पर सख्त कार्रवाई, दो स्थानों से वाहन जब्त
केकड़ी। अवैध खनन व खनिजों के अवैध परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत खनन विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए दो स्थानों से खनिज से भरे वाहनों को जब्त किया है।अधिक्षण खनिज अभियंता अजमेर जे. के. गुरुबक्षाणी के निर्देशन तथा सहायक खनि अभियंता मनोज कुमार तँवर के नेतृत्व में खानिकार्य देश कौशल शर्मा एवं पुलिस थाना केकड़ी के जाप्ते द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई।
कार्रवाई के दौरान केकड़ी शहर के पास अवैध रूप से खनिज (चुनावी पत्थर) का परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर पुलिस थाना केकड़ी की सुपुर्दगी में दिया गया। इसके अतिरिक्त बोराडा क्षेत्र में ग्रेनाइट से भरा एक ट्रेलर तथा बजरी से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को अवैध परिवहन करते हुए जब्त किया गया, जिन्हें पुलिस थाना बोराडा की सुपुर्दगी में सौंपा गया।

Post a Comment