Header Ads

test

केकड़ी-देवली रोड की खस्ताहाल सड़क पर उभरे गड्ढे, स्थानीय लोगों में आक्रोश

8 सितंबर 2024, केकड़ी-केकड़ी से देवली जाने वाले पुराने कोटा रोड की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। यह तस्वीर केकड़ी के बोगला गांव की है, जहां सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं। इन गड्ढों में आए दिन बसें और ट्रक फंस जाते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है। हजारों लोग इस मार्ग से रोजाना सफर करते हैं, लेकिन प्रशासन ने इस सड़क की दुर्दशा पर कोई ध्यान नहीं दिया है।


स्थानीय लोगों का कहना है कि कई गंभीर हादसे और दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अधिकारियों ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। सत्यनारायण भील, जो कि भील समाज के जिला अध्यक्ष और बोगला के निवासी हैं, ने चेतावनी दी है कि अगर अगले दो-तीन दिनों में प्रशासन द्वारा इन गड्ढों में मिट्टी या गिट्टी नहीं भरी जाती, तो वे सड़क जाम करेंगे।स्थानीय लोगों की यह मांग है कि सड़क की मरम्मत जल्द से जल्द की जाए ताकि यात्रियों को हो रही असुविधा से राहत मिल सके।

No comments