Header Ads

test

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर रघु शर्मा का पलटवार: "दुर्भाग्यपूर्ण और जनविरोधी"...केकड़ी जिले हटाने की बात जनता के साथ धोखा": रघु शर्मा का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर तीखा वार

9 सितंबर 2024, केकड़ी- राजस्थान की राजनीति में एक बड़ा मोड़ तब आया जब भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने नए बने जिलों विशेष रूप से केकड़ी और सांचौर, को हटाने की बात कही। राठौड़ के इस बयान से सियासी हलचल मच गई, और विरोध स्वरूप पूर्व चिकित्सा मंत्री और केकड़ी के पूर्व विधायक रघु शर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। शर्मा ने राठौड़ के बयान को "दुर्भाग्यपूर्ण" करार देते हुए इसे जनता के साथ धोखा बताया।



रघु शर्मा का तीखा बयान: 'जिला बनाना राजनीति नहीं, जनहित है'

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए रघु शर्मा ने स्पष्ट किया कि केकड़ी को जिला बनाना किसी राजनीतिक स्वार्थ का नतीजा नहीं, बल्कि यह जनता की मांग और क्षेत्र के विकास के लिए उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम था। उन्होंने कहा, "जिला बनाना एक राजनीतिक निर्णय नहीं है, यह जनहित में किया गया था। राजस्थान में ऐसा कभी नहीं हुआ कि कोई जिला बनाकर फिर उसे हटाने की बात की जाए।" शर्मा ने बताया कि केकड़ी को जिला बनाने के लिए एक लाख इक्यासी हजार लोगों ने हस्ताक्षर करके मुख्यमंत्री से इस मांग का समर्थन किया था। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यह कदम पूरी तरह से जनहित में था और इसे राजनीतिक लाभ के लिए देखना गलत है।

"हाकम बदलता है, हुकुम नहीं" – रघु शर्मा का कटाक्ष

अपने बयान में रघु शर्मा ने एक पुरानी कहावत का जिक्र करते हुए कहा, "हाकम बदलता है, हुकुम नहीं।" इस कथन के जरिए उन्होंने संकेत दिया कि सरकारें भले बदल जाएं, लेकिन जनता के हित में लिए गए फैसले हमेशा कायम रहने चाहिए। उन्होंने कहा कि यह मामला केवल राजनीतिक नहीं है, बल्कि जनता के हितों से जुड़ा है, और सरकार को इस पर पुनर्विचार करना चाहिए।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के बयान पर पलटवार

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के बयान, जिसमें उन्होंने कहा था कि केकड़ी और सांचौर जैसे जिलों को तुष्टीकरण की नीति के तहत बनाया गया था, पर रघु शर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "यह बयान जनता का अपमान है। भाजपा की सरकार जनता की भावनाओं से खिलवाड़ कर रही है।" शर्मा ने सवाल उठाते हुए कहा कि राठौड़ यह दावा कैसे कर सकते हैं कि केकड़ी के लोग नहीं चाहते कि यह जिला बने? उन्होंने कहा, "केकड़ी के हजारों लोगों ने हस्ताक्षर किए और जिला बनाने के लिए जयपुर में ज्ञापन सौंपा था। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को पहले रामलुभाया कमेटी की रिपोर्ट पढ़नी चाहिए थी।"

सरकार से स्थिति स्पष्ट करने की मांग

रघु शर्मा ने सरकार से यह मांग की कि वह इस मुद्दे पर तुरंत स्थिति स्पष्ट करें कि नए जिलों को हटाने की योजना क्या है। उन्होंने कहा, "अगर एक बार कोई जिला बनाया गया है, तो उसे बरकरार रखा जाना चाहिए। इस पर किसी प्रकार का राजनीतिक दबाव नहीं होना चाहिए।"

सोशल मीडिया अभियान और ज्ञापन सौंपने की योजना

शर्मा ने जनता से अपील की कि वे इस मुद्दे पर सोशल मीडिया कैंपेन चलाएं और अपनी आवाज़ बुलंद करें। उन्होंने कहा कि जल्द ही जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा जाएगा, जिसमें केकड़ी को जिला बनाए रखने की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा, "केकड़ी के लोगों के साथ इतना बड़ा अन्याय नहीं होना चाहिए।"

नए जिलों पर सियासी घमासान

राजस्थान में हाल ही में बने जिलों पर लगातार विवाद हो रहा है। पहले ललित पंवार की कमेटी, फिर मंत्रिमंडल का समूह, और अब मदन राठौड़ के इस बयान ने केकड़ी के लोगों में गहरी नाराजगी पैदा कर दी है। रघु शर्मा ने कहा, "राजस्थान में जब भी नए जिले बने हैं, उनमें कभी छेड़छाड़ नहीं हुई है। लेकिन अब यह सरकार लगातार समीक्षा के नाम पर नए जिलों को हटाने की बात कर रही है।"



No comments