Header Ads

test

राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का हुआ समापन समारोह

केकड़ी- भारत में प्रत्येक वर्ष स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 1 से 7 सितम्बर तक, राष्ट्रीय पोषण सप्ताह (नेशनल नुट्रिशन वीक) मनाया जाता है  | इस अभियान में भाग लेते हुए सामुदायिक चिकित्सा विभाग, यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ होमियोपैथी, केकड़ी में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह, 2024 की थीम "सभी के लिए पौष्टिक आहार" को ध्यान में रखते हुए सात दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन नोडल अधिकारी - गोद ग्राम, विभागाध्यक्ष एवं सहायक आचार्य डॉ अर्चना दुबे, एवं सचिव - गोद ग्राम समिति, एवं सहायक आचार्य डॉ डेज़ी भारद्वाज, सामुदायिक चिकित्सा विभाग द्वारा किया गया है ताकि सामुदायिक स्वास्थ्य को बढ़ावा मिले और जीवन के सभी चरणों में लोगों की पोषण सम्बन्धी ज़रुरतों को पूरा किया जा सके |


पोषण सप्ताह के पहले दिन दिनांक 01/09/2024 को आयोजित गतिविधि में पौष्टिक आहार को बढ़ावा देने के लिए ई-पोस्टर का विमोचन एवं ई -प्रचार प्रसार किया गया | पोषण सप्ताह के दूसरे दिन दिनांक 02/09/2024 को राज्य स्तरीय वेबिनार का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि नोडल अधिकारी, प्रोफेसर डॉ गोविन्द प्रसाद गुप्ता रहे तथा वरिष्ठ मेडिकल ऑफिसर, राजकीय जिला चिकित्सालय, केकड़ी,डॉ गविश लखीवाल एवं न्यूट्रिशनिस्ट, डायटीशियन, एवं योग थेरेपिस्ट, नई दिल्ली, चेतना जोशी मुख्य वक्ता रहे |


पोषण सप्ताह के तीसरे दिन दिनांक 03/09/2024 को ग्राम पारा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण एवं प्रदर्शनी, महिलाओं एवं बच्चों के लिए जागरूकता तथा पौष्टिक आहार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया| कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम पारा के सरपंच श्री मोडूलाल खटीक एवं विशिष्ट अतिथि एम्ओआईसी, डॉ सर्वेश्वर सोनी उपस्तिथ रहे | पोषण सप्ताह के चौथे दिन दिनांक 04/09/2024 को ग्राम अजगरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्कूल के छात्र- छात्राओं एवं अध्यापकों को उचित पोषण की जानकारी दी, साथ ही पौष्टिक आहार का वितरण किया गया| कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम अजगरा के सरपंच श्री हरि शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमति रजनी लखोटिया उपस्तिथ रहे | पोषण सप्ताह के पांचवे दिन दिनांक 05/09/2024 को यूसीएच केकड़ी में न्यूट्रिशनल रिसर्च एवं इनोवेशन पर साइंटिफिक सेशन, तथा संलग्न चिकित्सालय में मरीजों को संतुलित एवं उचित आहार के प्रति किया जागरूक किया | पोषण सप्ताह के छठवें दिन दिनांक 06/09/2024 को यूसीएच, केकड़ी के छात्र- छात्राओं को पोषण के प्रति जागरूक करने के लिए पोस्टर मेकिंग एवं स्लोगन राइटिंग की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया |


पोषण सप्ताह के सांतवे दिन दिनांक 07/09/2024 को समापन समारोह में डॉ अर्चना दुबे ने इस आयोजन में यू सी एच के समस्त सह एवं सहायक आचार्यों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने प्रत्येक कार्यक्रम में अपनी निर्धारित भूमिका का सम्पूर्ण निर्वहन किया और इस आयोजन को सफल बनाया, साथ ही उन्होंने महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के आरएम्ओ, नर्सिंगकर्मी और सहायक कर्मियों को धन्यवाद दिया जिनकी भागीदारी से इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ | इस भव्य कार्यक्रम में समन्वयक की भूमिका का निर्वहन विभागाध्यक्ष एवं सह- आचार्य डॉ राजेश कुमार मीणा ने किया, जिनके अथक प्रयासों से इस आयोजन को सफलता के आयाम मिले |प्राचार्य एवं चिकित्सालय अधीक्षक, डॉ पुनीत आर शाह ने पोषण के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए सामुदायिक चिकित्सा विभाग की ओर से की गयी इस पहल की सराहना करते हुए हर संभव सहयोग प्रदान किया तथा जन सामान्य को इस कार्यक्रम के जरिये उचित पोषण के महत्त्व को समझने एवं स्वस्थ रहने का सन्देश दिया तथा इस आयोजन के माध्यम से राष्ट्र के विकास के लिए स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के क्षेत्र में यूसीएच, केकड़ी ने भी अपना योगदान दिया |

No comments