तेजा मेले में रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा चिकित्सा शिविर का शुभारंभ
8 सितंबर 2024- इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, ज़िला केकड़ी द्वारा तेजा मेले के अवसर पर नगर परिषद केकड़ी परिसर में एलोपैथिक, आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक चिकित्सा सेवाओं के लिए प्राथमिक उपचार एवं दवा वितरण कैंप का शुभारंभ किया गया। इस कैंप का विधिवत उद्घाटन माननीय जिला अपर एवं सत्र न्यायाधीश प्रवीण वर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर नगर परिषद के मेला संयोजक पार्षद कैलाश चौधरी, पार्षद मनोज कुमावत, प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र चौधरी, और ज्ञान प्रकाश राठी सहित अन्य विशिष्ट अतिथिगण उपस्थित थे।इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, ज़िला केकड़ी के सचिव निरंजन तोषनीवाल ने जानकारी दी कि यह शिविर 7 से 14 सितंबर 2024 तक जारी रहेगा। मेले में आने वाले नागरिकों को प्राथमिक चिकित्सा और दवाओं की सुविधा प्रदान करने हेतु यह कैंप आयोजित किया गया है। कैंप में राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी के पीएमओ नवीन जांगिड़, राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय केकड़ी के प्राचार्य डॉ. शिवकांत शर्मा, और अन्य प्रमुख चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे।


Post a Comment