Header Ads

test

केकड़ी में राजस्थान शिक्षक संघ की बैठक सम्पन्न, समाज और संगठन में मातृ शक्ति को आगे बढ़ाने पर बल

केकड़ी । राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा केकड़ी की बैठक रविवार को पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में सम्पन्न हुई। बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में जिला सभाध्यक्ष ओमप्रकाश स्वर्णकार मौजूद रहे। बैठक का प्रारम्भ अतिथियों ने माँ सरस्वती एवं संस्थापक जयदेव पाठक के चित्र पर द्वीप प्रज्वलित कर किया। 


इस अवसर पर जिला संरक्षक बिरदी चन्द वैष्णव ने राजमाता अहिल्या बाई होल्कर से प्रेरणा लेकर समाज और संगठन में मातृ शक्ति को आगे बढ़ाने की बात कही। संभाग संगठन मंत्री सुरेश चौहान ने अहिल्या बाई की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत की महिलाओं ने इतिहास में वह स्थान अर्जित किया है जिससे देवता भी वंचित रहे हैं। उनका व्यक्तित्व व कृतित्व उन्हें विश्व की श्रेष्ठतम महिलाओं की पंक्ति में अग्रणी बनाता है। भारत के इतिहास और जनमानस पर उनका विशेष प्रभाव रहा है। कोषाध्यक्ष प्रदीप जैन ने अहिल्या बाई को मंदिरों की रानी की संज्ञा दी। 


जिला महिला मंत्री प्रभा पंचोली ने अहिल्या बाई होलकर के 300 वीं जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में आगामी 17 नवम्बर को सरवाड़ में आयोजित जिला महिला शिक्षिका सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में शिक्षिकाओं को पहुंचने के लिए अपील की। इस दौरान जिला शैक्षिक सम्मेलन का आय-व्यय का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया गया। 


उपशाखा अध्यक्ष नवलकिशोर जांगिड़ ने शिक्षकों के सामने आने वाली समस्याओं और चुनौतियों के बारे में जानकारी ली एवं उनके निराकरण पर चर्चा की। सावर उपशाखा मंत्री प्रहलाद कुमावत ने भी अपने विचार व्यक्त किए। बैठक का संचालन कोषाध्यक्ष प्रदीप जैन ने किया। अन्त में केकड़ी उपशाखा मंत्री भागचन्द लखारा ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान जिला उपसभाध्यक्ष मोजेन्द्र सिंह राव, विशेष आमंत्रित सदस्य ईद मोहम्मद, सोनू कुमावत, संजय वैष्णव, वीरेन्द्र कुमार स्वर्णकार, हीरालाल मीणा, हरिनारायण बीदा, महावीर मेघवंशी, अशोक पाटीदार, बृजकिशोर वैष्णव, डॉ.विष्णु प्रसाद वैष्णव, नीरज सारस्वत एवं दिनेश कुमार वैष्णव सहित कई शिक्षक कार्यकर्ता उपस्थित थे।


No comments