अवैध तस्करी पर शिकंजा: सराना पुलिस ने मुख्य आरोपी किया गिरफ्तार
केकड़ी जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना सराना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डोडा पोस्त तस्करी के अपराध में लिप्त मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया। केकड़ी पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र सिंह और वृताधिकारी हर्षित शर्मा के निर्देशन में प्रभावी भूमिका निभाई गई।
29 नवंबर 2024 को भिनाय थाना पुलिस ने एनएच 48 बान्दनवाड़ा के पास नाकाबंदी के दौरान महिंद्रा पिकअप (RJ 09-GC-4146) को रोका। तलाशी के दौरान वाहन में मक्का की आड़ में छुपाकर रखे गए 100.180 किलोग्राम डोडा पोस्त को जब्त किया गया। वाहन चालक जगदीश चंद्र शर्मा को मौके पर गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 के तहत मामला दर्ज किया गया। गहन पूछताछ के बाद यह पता चला कि डोडा पोस्त की आपूर्ति चित्तौड़गढ़ जिले के डुंगला निवासी आदिल पुत्र मुस्ताक खान द्वारा की गई थी। तकनीकी सहायता और विशेष टीम के प्रयासों से आरोपी आदिल को गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों की पहचान- 1. जगदीश चंद्र शर्मा , 37 वर्ष, निवासी: पिराना, पुलिस थाना डुंगला, जिला चित्तौड़गढ़
2. आदिल पुत्र मुस्ताक खान ,27 वर्ष, निवासी: पिराना, पुलिस थाना डुंगला, जिला चित्तौड़गढ़
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका-थाना सराना के थानाधिकारी विजय मीणा के नेतृत्व में गठित टीम ने अपराधियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस टीम में राजेंद्र, प्रदीप, शिवप्रकाश, संजय, राजू सिंह, सुनील कुमार और सांवरलाल शामिल थे।


Post a Comment