केकड़ी नगर परिषद में 117 लाख से होंगे विकास कार्य
अजमेर, 26 मार्च- मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना (एमएसआरजीवाई) की जिला परियोजना समन्वय समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में जिले के समस्त नगरीय निकायों के लिए वर्ष 2025-26 के लिए नवीन कार्यों का अनुमोदन किया। अनुमोदन उपरांत शहरी क्षेत्र में 896 लाख से अधिक राशि के कार्य करवाए जाएंगे। नगर परिषद केकड़ी में 117.08 लाख, नगर पालिका सरवाड़ में 77.91 लाख, नगर पालिका सावर में 71.61 लाख तथा नगर पालिका टांटोटी में 88.98 लाख की राशि के कार्य होंगे।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर गजेन्द्र सिंह राठौड़, नगरीय निकायों के अधिशाषी अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Post a Comment