Header Ads

test

धुंधरी के पास खारी नदी में युवक का शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका

केकड़ी। धुंधरी गांव के पास खारी नदी में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। सूचना पर सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।


प्रारंभिक जांच में मृतक की पहचान धुंधरी निवासी चेतन पुत्र छगना कहार के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है, हालांकि पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। मामले की जांच जारी है।


No comments