केकड़ी में गणगौर महोत्सव की धूम
केकड़ी में इन दिनों गणगौर महोत्सव की धूम मची हुई है। प्रतिदिन किशोरी बालिकाएं और महिलाएं श्रद्धा भाव से गणगौर पूजन कर रही हैं। इसी कड़ी में शहर के न्यू शास्त्री नगर क्षेत्र में ईशर-गणगौर का बिंदोरा उत्सव धूमधाम से मनाया गया।
इस दौरान लड्डू गोपाल की आकर्षक झांकी तैयार की गई और भजन कीर्तन हुए। वहीं ईशर और गणगौर के रूप में अक्षी दाधीच और आद्विका गौतम ने आकर्षक झांकी की प्रस्तुति दी। ''आज हमारे गोर बंदोरा, ''गारा की गणगौर कुआ पर क्यों रे खड़ी, ''हिंगलू भर बालद लाया रे म्हारा दादाजी के जी मांडी, रसीया घडी दोय खेलवाने जावादो आदि गणगौर आधारित भजनों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में मधुलिका दाधीच, विशिष्ठा शर्मा, दीप्ति शर्मा, प्रभा पंचोली, उर्मिला न्याति, सरिता दाधीच, अंकिता दाधीच, पूजा गर्ग, रेखा मंत्री, सीमा सोमानी, पलक दाधीच, चहक दाधीच, गीता देवी कुमावत, दिव्या ईनाणी, चेतना मेवाड़ा, प्रीति बसेर, कोमल बियानी आदि ने भजनों की प्रस्तुति दी। विनीता पारीक के द्वारा बंदोरा निकाला गया। इस उत्सव के दौरान ठाकुरजी के मंदिरों में बंदोरा निकाला जाता है। इसमें नवविवाहित युवतियां, कुंवारी कन्याएं और सुहागिन महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं। गणगौर पूजन के माध्यम से महिलाएं जीवन में सुख और सौंदर्य की कामना करती हैं।

Post a Comment