एआईबीई उर्त्तीण हुए युवा अधिवक्ताओ का बार और बैंच ने मिलकर किया सम्मान
केकड़ी- ऑल इण्डिया बार परीक्षा में उर्त्तीण हुए युवा अधिवक्ताओ का मंगलवार को बार एसोसिएशन केकडी द्वारा समारोह आयोजित कर सम्मान किया गया। इस मौके पर आयोजित समारोह मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संख्या 2 प्रवीण कुमार वर्मा मौजूद थे जबकि विशिष्ठ अतिथि के रूप में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संख्या 1 जयमाला पानीगर, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रम संख्या 01 रमेश करोल, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 02 हिरल मीणा, न्यायिक मजिस्ट्रेट शुभम गुप्ता, उपखण्ड अधिकारी सुभाषचन्द्र हेमानी मौजूद थे समारोह की अध्यक्षता बार अध्यक्ष मनोज आहूजा ने की।
इस मौके पर ऑल इण्डिया बार परीक्षा में उर्त्तीण हुए युवा अधिवक्ता शिवप्रकाश चौधरी, योगेश कोरवानी, अभिनव अग्रवाल, रोनक पालीवाल, राकेश गुर्जर, देवेन्द्र मेघवंशी, रविशंकर पंवार, सलीम रंगरेज आदि का अतिथियो ने दुपट्टा पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। इस मौके पर समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि न्यायाधीश प्रवीण कुमार वर्मा ने कहा कि अधिवक्ता का गरिमामयी पेशा है, युवा अधिवक्ता इस गरिमामयी पेशे में आने के बाद केवल इसे एक साधन ना समझे बल्कि इसे अपने कर्त्तव्य और समाज की सेवा के रूप में अपनाएं। उन्होंने कहा कि मेहनत, लगन और सत्य के मार्ग पर चलकर ही युवा अधिवक्ता इस पेशे की गरिमा बनाए रख सकते है, जिस प्रकार एक चिकित्सक अपने मरीज का ईलाज करता है उसी प्रकार ऐ अधिवक्ता अपने मुवक्क्लि को न्याय दिलाने में सहायता करता है इसलिए युवा अधिवक्ता अपने कर्त्तव्य को ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाए। इस मौके पर अध्यक्ष मनोज आहूजा ने कहा कि न्यायपालिका किसी लोकतंत्र की आत्मा होती है उसमें अधिवक्ता का स्थान उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि न्यायाधीश का, अधिवक्ता कानून का केवल ज्ञाता नहीं होता बल्कि वह समाज के उन लोगों की आवाज होता है जो न्याय की खोज में होते है, अधिवक्ता निर्भिकता, सत्यनिष्ठा व निष्पक्षता का प्रतीक होता है, इसलिए सभी युवा इस गरिमामयी प्रोफेशन में आने के बाद ईमानदारी और लगन के साथ कार्य करते हुए अधिवक्ता मान और अधिक बढाए।
उन्होंने कहा कि अधिवक्ता का व्यवसाय समाज सेवा से जुडा है तथा अधिवक्ता को सोशल इंजीनियर से नवाजा गया है इसलिए युवा अधिवक्ता इस मेहनत लगन के साथ रॉयल प्रोफेशन से जुडकर इसे और अधिक रॉयल बनाने का प्रयास करें। इस मौके पर समारोह को न्यायाधीश जयमाला पानीगर, हिरल मीणा, अधिवक्ता सलीम गौरी ने भी सम्बोधित करते हुए अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व बार अध्यक्ष रामावतार मीणा ने किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता एसएन हावा, उपाध्यक्ष शिवप्रसाद पाराशर, निर्मल चौधरी, मुकेश गुर्जर, लोकेश शर्मा, परवेज नकवी, धर्मेन्द्र सिंह राठौड, मुकेश शर्मा, सांवरलाल चौधरी, सीताराम कुमावत, अनिल शर्मा, रामेश्वर कुमावत, शिवप्रताप सिंह, रोडूमल सोलंकी, भारती पोपटानी, सुरेन्द्र सिंह पंवार आदि मौजूद थे।


Post a Comment