Header Ads

test

केकड़ी वैष्णव समाज का होली स्नेह मिलन और फागोत्सव हर्षोल्लास से संपन्न, भजनों पर झूमे श्रद्धालु

वैष्णव बैरागी च.स. छात्रावास एवं शैक्षणिक संस्थान, केकड़ी द्वारा वैष्णव समाज के स्नेह और सांस्कृतिक एकता को सुदृढ़ करने हेतु रविवार को होली स्नेह मिलन समारोह एवं फागोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम वैष्णव समाज छात्रावास परिसर, अजमेर रोड, केकड़ी में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत वीर हनुमान बालाजी जी के समक्ष दीप प्रज्वलन से की गई। तत्पश्चात संस्थान की बैठक आयोजित की गई, जिसमें छात्रावास अध्यक्ष सीताराम वैष्णव ने आगामी योजनाओं की जानकारी दी।


बैठक में छात्रावास में शीघ्र लाइब्रेरी संचालन की योजना और आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक के पश्चात दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक फागोत्सव एवं स्नेह मिलन समारोह आयोजित हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने हर्षोल्लास से भाग लिया। कार्यक्रम में भजन सुर सम्राट संजय अग्रवाल एवं स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक होली रस से ओतप्रोत भजनों की प्रस्तुतियाँ दीं।


 संजय अग्रवाल के मधुर भजनों पर श्रद्धालु झूमने को विवश हो गए और पूरा परिसर भक्ति व उल्लास में सराबोर हो गया। समारोह का समापन बालाजी महाराज की आरती के साथ किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे। बैठक और आयोजन में प्रमुख रूप से छात्रावास अध्यक्ष सीताराम वैष्णव, सचिव गोपीकृष्ण वैष्णव, उपाध्यक्ष रामस्वरूप वैष्णव, कोषाध्यक्ष बृजकिशोर वैष्णव, पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण वैष्णव, सतीश वैष्णव, प्रकाश वैष्णव, गोविंद वैष्णव, दिनेश वैष्णव, महावीर वैष्णव नवल वैष्णव, सुरेश वैष्णव, मुकेश वैष्णव सहित कई कार्यकर्ता एवं समाजजन उपस्थित रहे।






No comments