सट्टे की खाईवाली करते एक आरोपी गिरफ्तार, 1140 रुपए नकद व सामग्री जब्त
केकड़ी। जिला स्पेशल टीम अजमेर व पुलिस थाना केकड़ी शहर की संयुक्त कार्यवाही में सट्टे की खाईवाली करते एक व्यक्ति को रंगे हाथों पकड़ा गया। मौके से सट्टा पर्ची, 1140 रुपए नकद व अन्य सामग्री बरामद की गई। केकड़ी शहर थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अजमेर वंदिता राणा के निर्देश पर जिलेभर में जुआ व सट्टा गतिविधियों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में केकड़ी थाना पुलिस व जिला स्पेशल टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही को अंजाम दिया गया।
सूचना के आधार पर 13 मई को नगर परिषद के पास मास्टर कॉलोनी इदगाह क्षेत्र में एक व्यक्ति को सट्टा लगाते हुए पकड़ा गया। मौके से पर्ची सट्टा में प्रयुक्त सामग्री एक सट्टा उपकरण, एक बॉल पेन, दो कैलकुलेटर, तख्ती-पैड व 1140 रुपए की नकदी जब्त की गई। पकड़े गए आरोपी की पहचान जाफर हुसैन पुत्र फकीर मोहम्मद, उम्र 34 वर्ष, निवासी मेवाती राजनगर विजयनगर हाल काजीपुरा, केकड़ी के रूप में की गई। आरोपी के खिलाफ 3/4 आरपीजीओ एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है। यह कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी श्योराजमल मीणा, वृताधिकारी वृत केकड़ी हर्षित शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी एवं डीएसटी टीम अजमेर की भूमिका प्रमुख रही।
Post a Comment